
उत्तरकाशी। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह सड़कें बंद होने से लोगों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं।
गंगोत्री नेशनल हाईवे
नालूपानी, रतूड़ीसेरा, नेतला, डबरानी और सोनगाड़ के पास भूस्खलन और भू-धंसाव से यातायात पूरी तरह ठप पड़ा है।

यमुनोत्री नेशनल हाईवे
डाबरकोट, पालीगाड़, रानाचट्टी और राडीटॉप पर मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध है।

बड़ी चुनौती
लगातार हो रही बारिश की वजह से मशीनरी सड़क से मलबा नहीं हटा पा रही। वहीं गाड़-गदेरे उफान पर हैं और लोग जान जोखिम में डालकर इन्हें पार करने को मजबूर हैं।

राहत की खबर ये है कि झील का जलस्तर कुछ कम हुआ है और बीच में रेत भी दिखाई देने लगी है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान, उत्तरकाशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें
1
/
67


हर्षिल-धराली में बारिश की मार | प्रशासन अलर्ट

बेकाबू बस ने बाइक सवारों को रौंदा।

आसमान से उतरी मदद… हर्षिल-धराली में चमत्कार!

गंगोत्री हाईवे बंद | धराली में भारी तबाही का वीडियो

उत्तरकाशी जिले में कुदरत का कहर, बादल फटने से कई लोग बहे और कुछ मलबे में दबे

पुलिस की छापेमार कार्यवाही।
1
/
67
