उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बस हादसा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी रोडवेज बस।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तराखंड में बस सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।ताज़ा मामला उत्तरकाशी जिले के जखोल का है।उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।हादसा सुनकुंडी गांव के पास हुआ है।गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है,सात यात्रियों को मामूली चोटे आई है।रोडवेज बस जखोल से देहरादून जा रही थी। बस 30 यात्री सवार थे।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह उत्तराखंड परिवहन की एक बस Uk7 PA 4177 जखोल से देहरादून के लिए निकली थी।बस में 30 यात्री सवार थे।जब यह बस जखोल से दो किलोमीटर दूर सुनकुंडी गांव के पास पहुंची तो अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई।गनीमत रही सड़क किनारे बस पलट कर रुक गई खाई में नहीं गिरी नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ

हादसे में सात लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं अन्य लोग सुरक्षित बताए गए  हैं। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जा रहा है। मोरी से घटना स्थल के लिए एम्बुलेंस भेजी गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने को कहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन विशेष-चतुर्थ सत्र में कृषि मंत्री ने कहा-2027 तक प्रदेश का कृषि उत्पादन दुगना करना लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग के साथ ही राजस्व पुलिस विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है।जिलाधिकारी ने इस बस में सवार जखोल गांव के सुरेंद्र सिंह तथा अन्य लोगों से दूरभाष पर बात कर इस घटना और यात्रियों की कुशलता के बारे में जानकारी ली।सूचना प्राप्त करने के बाद जिलाधिकारी तुरन्त घटना स्थल के लिए निकल गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटन में नई उपलब्धियों के साथ आगे आ रहा उत्तराखंड

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी