
12 विधाओं में से 9 में मारी बाज़ी, 7 में रहा प्रथम स्थान
रामनगर।एम. पी. हिन्दू इंटर कॉलेज, रामनगर में आज ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद तथा संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने बताया कि इस अवसर पर “विकसित भारत” थीम पर आधारित कुल 12 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें गायन, वादन, नृत्य, नाटक और दृश्य कला की एकल एवं समूह दोनों श्रेणियाँ शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन इतिहास प्रवक्ता सुन्दर सिंह टैगोर, कला शिक्षक जफर अली एवं ब्लॉक कला समन्वयक अमरजीत के निर्देशन में हुआ।
संगीत और नृत्य में दिखी प्रतिभा की चमक
कला उत्सव में एम. पी. हिन्दू इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 में से 9 विधाओं में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय ने 7 विधाओं में प्रथम, 1 में द्वितीय, और 1 में तृतीय स्थान हासिल किया।

संगीत (गायन) समूह – प्रथम स्थान
प्रतिभागी: तनुजा जोशी (11A), निहारिका (12), पलक (11), अनुष्का (10)
संगीत (गायन) एकल शास्त्रीय – प्रथम स्थान
हर्षित पाठक (12B)
संगीत (वादन) एकल तबला – प्रथम स्थान
हर्षित सती (11B)
नृत्य (शास्त्रीय) एकल – प्रथम स्थान
खुशी शर्मा (11A)

नृत्य (लोक/जनजातीय) समूह – प्रथम स्थान
खुशी शर्मा (11A), मन्नत (11B), खुश्बू महेश्वरी (11B), कोमल (11B)
दृश्यकला (द्विआयामी) चित्रकला – द्वितीय स्थान
तुषार (11A)
दृश्यकला (त्रिआयामी) मूर्तिकला – तृतीय स्थान
अयान अहमद (11D)
संगीत (वादन) वाधवृंद समूह – प्रथम स्थान
पारस पांडे (10), हिमांशी आर्य (10), पीयूष कांडपाल (9)
नाटक समूह – प्रथम स्थान
निखिल आर्य (12), नेहा सिंह (12), सुमन (12), तनु (12)

अतिथियों ने किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता मेवा लाल, राजीव शर्मा, चेतन स्वरूप, कृष्ण कुमार फुलेरा, डॉ. प्रभाकर पाण्डे, गौरव शर्मा और चारु तिवारी सहित कई शिक्षाविद एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि हवलदार प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि भारतीय संस्कृति और कला की जड़ों को भी मजबूती मिलती है।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की यह उपलब्धि सामूहिक परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
कला के मंच से सजे ‘विकसित भारत’ के रंग
कला उत्सव में विद्यार्थियों ने देशभक्ति, लोक संस्कृति और सामाजिक संदेशों पर आधारित प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







