
उत्तरकाशी।जिले के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक में प्रमुख पद को लेकर चली लंबी राजनीतिक हलचलों के बाद तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है। भटवाड़ी ब्लॉक में बाड़ागड्डी क्षेत्र के कुरोली गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता पंवार का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय माना जा रहा है।जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी राजदीप सिंह परमार का डुंडा से ब्लॉक प्रमुख बनना तय है।
ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर मनेरी से मीरा देवी और कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर बग्याल गाँव से योगेश डंगवाल का सिंगल नामांकन होने के चलते उनका भी निर्विरोध चुना जाना लगभग निश्चित है। कुल 37 में से 36 सदस्यों का समर्थन मिलने से इस चुनाव ने अभूतपूर्व राजनीतिक एकजुटता की तस्वीर पेश की है।
वहीं डुंडा ब्लॉक में ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए ठांडी से सरिता देवी और वाण क्षेत्र से गोपाल ने नामांकन दाखिल किया है। यहां भी मुकाबले की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही, और उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
राजनीतिक गलियारों में इस परिणाम को सत्ता संतुलन के साथ-साथ आपसी समन्वय और एकता का बड़ा संदेश माना जा रहा है।
रिपोर्ट :कीर्ति निधि साजवान, उत्तरकाशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







