उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

भटवाड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, ड्राइवर समेत चार घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। रविवार दोपहर करीब एक बजे सारी मोटर मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप (UK10 CA 1045) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में वाहन चालक सहित चार लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोने की सफाई के बहाने ठगी करने वाला अन्तर्राजीय गिरोह धर दबोचा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जा रही थी, तभी अचानक वाहन संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भटवाड़ी पहुंचाया। सभी को सामान्य चोटें आई हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार की रहस्यमयी गुमशुदगी पर चिंता गहराई, प्रेस क्लब और पत्रकार संघ ने डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन

घायल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं –

लाल चंद जोगता (ड्राइवर), निवासी हिमाचल

हरि बहादुर (43 वर्ष), निवासी नेपाल

संगीता कार्की (40 वर्ष), पत्नी हरि बहादुर, निवासी नेपाल

यह भी पढ़ें 👉  चमत्कार! 16 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला शख्स

रतन बहादुर (35 वर्ष), निवासी नेपाल

स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।