उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

भवानीपुर खुल्बे में करंट हादसा: 34 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

ख़बर शेयर करें

रामनगर। भवानीपुर खुल्बे गांव में उस समय मातम पसर गया जब घर में टीवी का तार लगाते समय करंट लगने से 34 वर्षीय महिला लक्ष्मी रावत पत्नी गोविंद सिंह रावत की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में बादल फटा: थराली में मचा हाहाकार, घर-दुकानें मलबे में दबे, दो लोग लापता!

जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी रावत घर में टीवी का तार जोड़ रही थीं। इसी दौरान तार में अचानक तेज करंट आ गया और वह बुरी तरह चपेट में आ गईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार: चिन्यालीसौड़ व गौचर हवाई पट्टियों का संचालन एयरफोर्स के हवाले, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर 450 करोड़ की विस्तार योजना
फाइल फोटो लक्ष्मी रावत

मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब मां का साया उठ गया। गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद माहौल गमगीन है और हर किसी की आंखें नम हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिज़र्व में दो दिवसीय विधिक कार्यशाला, वन्यजीव अपराधों की जाँच-पड़ताल पर मिला विशेष प्रशिक्षण

गांव के लोगों का कहना है कि लक्ष्मी मेहनती और मिलनसार स्वभाव की महिला थीं। उनकी असमय मृत्यु से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा गांव शोक में डूब गया है।