उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

भवानीपुर खुल्बे में करंट हादसा: 34 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

ख़बर शेयर करें

रामनगर। भवानीपुर खुल्बे गांव में उस समय मातम पसर गया जब घर में टीवी का तार लगाते समय करंट लगने से 34 वर्षीय महिला लक्ष्मी रावत पत्नी गोविंद सिंह रावत की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खेल और पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में खिलाड़ियों को दी प्रेरणा

जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी रावत घर में टीवी का तार जोड़ रही थीं। इसी दौरान तार में अचानक तेज करंट आ गया और वह बुरी तरह चपेट में आ गईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘आदर्श चम्पावत’ लोगो का विमोचन
फाइल फोटो लक्ष्मी रावत

मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब मां का साया उठ गया। गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद माहौल गमगीन है और हर किसी की आंखें नम हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में विधि महोत्सव का आगाज़: कानून, संस्कृति और जनजागरूकता का संगम 26-27 नवम्बर को

गांव के लोगों का कहना है कि लक्ष्मी मेहनती और मिलनसार स्वभाव की महिला थीं। उनकी असमय मृत्यु से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा गांव शोक में डूब गया है।