
उत्तरकाशी।18 सितंबर की रात गंगोरी क्षेत्र से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए पत्रकार राजीव प्रताप सिंह का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार सुबह से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और चिन्यालीसौड़ की गोताखोर टीमों ने भागीरथी नदी के विभिन्न हिस्सों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

क्या है मामला?
18 सितंबर की रात करीब 11 बजे पत्रकार लापता हो गया।
वह अपने परिचित की कार लेकर निकला था, कार नदी में फंसी हुई मिली लेकिन पत्रकार का पता नहीं चला।
तभी से पुलिस और रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
19 सितंबर को परिजनों ने कोतवाली उत्तरकाशी में गुमशुदगी दर्ज कराई।
सर्च ऑपरेशन तेज
गंगोरी से लेकर चिन्यालीसौड़ झील तक गोताखोरों और बचाव दल की मदद से तलाशी अभियान जारी है। आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देश पर क्यूआरटी टीम भी मौके पर जुटी है और भागीरथी नदी के किनारे-किनारे गहन स्तर पर खोजबीन हो रही है।

रेस्क्यू टीमों का कहना है कि पूरी कोशिश की जा रही है ताकि लापता पत्रकार का जल्द से जल्द सुराग मिल सके।
रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







