उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

भारी बारिश से चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून का बड़ा कारोबारी रहस्यमय तरीके से लापता, कार और मोबाइल मिले हिमाचल में – करोड़ों रुपये दांव पर!

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि लगातार भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। सरकार और प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर सड़कों को खोलने में जुटे हैं, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए यात्रियों को फिलहाल यात्रा से दूर रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार के फैसले पर भड़की किसान संघर्ष समिति, अमेरिका से कपास आयात पर टैरिफ खत्म करने का विरोध

उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होने और मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यात्राएं पुनः शुरू होंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि धैर्य बनाए रखें और प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से संपर्क करके ही यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त करें।