
उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जनपद के मटली क्षेत्र में रविवार शाम भालू के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना तहसील मटली के ग्राम औंगी के जंगल में उस समय हुई जब महिला घास काटने के लिए जंगल गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम लगभग 5 बजे श्रीमती विनीता राणा (36 वर्ष) पत्नी श्री सत्येन्द्र सिंह राणा, निवासी ग्राम औंगी, घास काटने जंगल गई थीं। इसी दौरान उन पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई विनीता राणा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को घटना स्थल से निकालकर नीचे लाने का प्रयास किया तथा प्रशासन को घटना की सूचना दी। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगलों में भालुओं की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण करने की मांग की है।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




