उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

भालू के हमले में महिला की मौत, घास लेने गई थी जंगल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जनपद के मटली क्षेत्र में रविवार शाम भालू के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना तहसील मटली के ग्राम औंगी के जंगल में उस समय हुई जब महिला घास काटने के लिए जंगल गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम लगभग 5 बजे श्रीमती विनीता राणा (36 वर्ष) पत्नी श्री सत्येन्द्र सिंह राणा, निवासी ग्राम औंगी, घास काटने जंगल गई थीं। इसी दौरान उन पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई विनीता राणा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की पहल से उत्तराखंड बना पर्यटन का हॉटस्पॉट — तीन साल में 23 करोड़ से अधिक सैलानी पहुंचे

सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को घटना स्थल से निकालकर नीचे लाने का प्रयास किया तथा प्रशासन को घटना की सूचना दी। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार ने किया बड़ा पुलिस फेरबदल,कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले, डीजी-आईजी स्तर तक बदलाव

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगलों में भालुओं की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण करने की मांग की है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।