उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

महिला एकता मंच ने कसी कमर नशा नहीं इलाज दो अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने का मालधन में बैठक के दौरान लिया निर्णय।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।महिला एकता मंच ने मालधन में बैठक कर नशा नहीं इलाज दो अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

जिसके तहत मालधन में अवैध रूप से बेची जा रही कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर 20 मई को चौकी इंचार्ज मालधन को लिखित शिकायत दी जाएगी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुसार चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एक्सरे अल्ट्रासाउंड व इमरजेंसी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने व मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो चिकित्सकों के ट्रांसफर पर रोक लगाने की मांग को लेकर रामनगर विधायक से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भागीरथी में तेज सर्च ऑपरेशन, रहस्यमयी तरीके से लापता पत्रकार की तलाश जारी

बैठक में महिला एकता मंच ने अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने अवैध शराब का कारोबार तत्काल बंद नहीं किया तो महिलाएं स्वयं आगे आकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिए विवश होंगी। महिला एकता मंच ने महिलाओं से अपील की है कि उनके आसपास कोई भी शराब बेचते हुए दिखाई देने पर उसकी फोटो,वीडियो बनाकर पुलिस को अथवा महिला एकता मंच को उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  माँ के हौसले के आगे नाकाम हुआ गुलदार का हमला

महिला एकता मंच ने कहा कि मालधन की जनता के लंबे संघर्ष के बाद मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फीजिशियन, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट व परिचारिकाओं की नियुक्ति हुई थी जिसके बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या 8-10 से बढ़कर 150 मरीज प्रतिदिन पहुंच चुकी है। सरकार वहां पर मानकों के अनुसार सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, व रेडियोलॉजिस्ट आदि की नियुक्ति व 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराने की जगह फीजिशियन प्रशांत कौशिक व प्रसूति रोग विशेषज्ञ अर्चना कौशिक का ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रभात ध्यानी को मिलेगा विद्यासागर नौटियाल स्मृति सम्मान 2025

महिलाओं ने कहा कि सरकार का ये कदम पूर्णतः जनविरोधी है तथा मालधन की 40 हजार अनुसूचित जाति की आबादी के हितों पर कुठाराघात है। यहां के सरकारी अस्पताल से दो चिकित्सकों के ट्रांसफर से मालधन की जनता को मिल रही सीमित स्वास्थ्य सुविधाएं भी ठप हो जाएंगी अत: मालधन की जनता को आंदोलन का सहयोग और समर्थन करना चाहिए।

कार्यक्रम में महिला एकता मंच की सरस्वती जोशी,रेखा वर्मा, भगवती आर्य, रजनी, ममता आर्य, पुष्पा आर्य ,रंजनी, हेमा आदि लोग शामिल रहे ।