
रामनगर।नारी शक्ति एवम बाल विकास जन जागृति समिति रामनगर द्वारा दिनांक 9 मार्च को महिला सशक्तीकरण के अवसर पर देसी रूट बसई में महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया है इस अवसर पर समिति द्वारा महिला शसक्तीकरण के लिए 4 महिलाओं रेखा गुसाई प्रबंधक जीएमओ एसोसिएशन, कौशल्या शर्मा सभासद नगरपालिका रामनगर, दीनू नेगी एडवोकेट ओर पूर्व उपाध्यक्ष रामनगर बार एसोसिएशन एवम कविता बिष्ट कविता वुमन सपोर्ट होम को सम्मानित किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता शबाना सैफी और संचालन एडवोकेट फैजुल हक द्वारा किया गया समिति में महिला कानूनों एवम बाल अधिकारों की जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चंद्र पांडे द्वारा दी गई, स्व रोजगार हेतु पार्लर से जुड़ी जानकारी मालवी दुआ ओर पूजा पटवाल ने दी महिला अभिकर्ता होकर जीवन बीमा से जुड़ी रोजगार की जानकारी इंदु ध्यानी ने दी, कार्यक्रम में डॉक्टर नासिर ने स्वास्थ्य ओर मेडिकल से जुड़ी जानकारी साझा की स्वयं सहायता समूह ओर एनजीओ से जुड़ी जानकारी के बारे में अधिवक्ता फिरोज अंसारी ने बताया वही जीएसटी की जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव अग्रवाल ने दी कंप्यूटर से जुड़े साइबर कानून एवम स्वरोजगार के बारे में अधिवक्ता मनु अग्रवाल ने जानकारी दीगई।
बैंकिंग से जुड़ी जानकारी हिना द्वारा बताई गई अध्यक्ष शबाना सैफी ने बताया कि उनकी सोसाइटी नारी शक्ति एवम बाल विकाश के लिए जन जागरूकता शिविर लगाती रहती है और उनकी सोसाइटी में समाजसेवी अधिवक्ता ओर डॉक्टर जैसे बुद्धिजीवी सदस्य हैं जो शिविर लगाकर गांव गांव जागरूकता फैलाते है इस वर्ष की महिला अधिकारों की थीम एक साथ आगे बढ़ना है जिसमें समिति भी सबको साथ लेकर महिला ओर बाल अधिकारों के लिए जनजागरूकता के माध्यम से जनचेतना फैलाने का के कर रही है।
समिति के सचिव फैजुल हक ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समिति के आगामी प्रोग्राम को भी इसी तरह जोरशोर से करने पर बल दिया ओर सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







