उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

माँ के हौसले के आगे नाकाम हुआ गुलदार का हमला

ख़बर शेयर करें

पौड़ी। जब माँ का दिल दहाड़ता है तो मौत भी पीछे हट जाती है। रविवार सुबह पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के हलूणी गाँव में एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको भावुक कर दिया। घास काटने गई एक युवती पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। लेकिन उसकी माँ ढाल बनकर बेटी के सामने खड़ी हो गई और दरांती से उस खूंखार गुलदार से भिड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी आयोग गठित, राज्य सरकार ने दिए आदेश

गुलदार की दहाड़ से गाँव का सन्नाटा भी काँप उठा, लेकिन माँ शोभा देवी (55) का साहस डिगा नहीं। बेटी प्रिया (23) को पंजों में दबोचे खड़े गुलदार पर वे लगातार दरांती से वार करती रहीं। आखिरकार घायल युवती को छोड़कर गुलदार भाग खड़ा हुआ। इस संघर्ष में प्रिया के हाथ, पैर और पीठ पर गहरे पंजों के निशान जरूर आए, लेकिन माँ की बहादुरी ने उसकी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में बच्चों के साथ चलाया 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, दिलाई गंगा शपथ

घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। गाँव से सौ मीटर दूर खेतों में घास काट रही प्रिया पर झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला बोल दिया। चीख सुनते ही पास के खेत से दौड़ीं शोभा देवी ने बिना एक पल गंवाए बेटी को छुड़ाने के लिए जान की बाज़ी लगा दी। उनके हौसले के आगे खूंखार गुलदार भी हार गया।

यह भी पढ़ें 👉  रहस्य पर से उठा पर्दा: नदी से बरामद हुआ पत्रकार राजीव प्रताप का शव

घायल युवती को ग्रामीण तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल ले गए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अस्पताल पहुँचे और पीड़िता का हालचाल लिया। उन्होंने वन विभाग को गुलदार की गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने और पिंजरे लगाने के निर्देश दिए।