उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

मानव और वन्यजीव के सह-अस्तित्व का संदेश — डुंडा में निकली जागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर, डुंडा के छात्र-छात्राओं और डुंडा रेंज के वनकर्मियों ने संयुक्त रूप से डुंडा बाजार में भव्य जन-जागरूकता रैली निकाली।

रैली के माध्यम से लोगों को वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। इस वर्ष के वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह 2025 की थीम — “Human-Animal Coexistence”, “Mission LiFE” और “Say No to Plastic” — रही।
रैली में छात्रों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और मानव व वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन गूंजे संरक्षण के स्वर

वन क्षेत्राधिकारी पूजा चौहान ने इस अवसर पर लोगों से वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करने और जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  विजयदशमी पर दशहरा महोत्सव और रावण दहन में सीएम धामी की भागीदारी, भ्रष्टाचार और नकल माफियाओं पर सख्त कदम


इस दौरान उप वन क्षेत्राधिकारी देवी सिंह राणा, वन दरोगा कीर्तीलाल, धर्मवीर, बीट अधिकारी मनीष पायल, भीम सिंह चौहान सहित कई वनकर्मी और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।