उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

मानसून में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में कार्बेट प्रशासन, ग्रामीण इलाकों में निकाला गया संयुक्त फ्लैग मार्च।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।मानसून सीज़न में वन और वन्यजीव सुरक्षा को लेकर कार्बेट टाइगर रिज़र्व पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बुधवार को निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व के दिशा-निर्देशों के तहत उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री बिंदर पाल के नेतृत्व में एक विशाल संयुक्त फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। यह अभियान झिरना, ढेला, कालागढ़ रेंज व सुरक्षा इकाई तथा बिजनौर की अमानगढ़ रेंज के सहयोग से चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गर्भवती महिलाएं रहें सावधान – यह वायरस आपके बच्चे को भी बना सकता है शिकार।

फ्लैग मार्च की शुरुआत कालागढ़ वन विश्राम भवन से हुई, जहां बिंदर पाल ने सभी प्रतिभागी कर्मचारियों को ब्रीफिंग दी। इसके बाद काफिला कल्लूवाला, धारा, नांगल चौकी होते हुए केहरीपुर पहुंचा। ग्रामीण संपर्क अभियान के तहत यह मार्च पतरामपुर, भोगपुर, तुमड़िया डैम, मालधन नम्बर-2, शिवनाथपुर, 14 नम्बर और गूजर कैंप तक पहुंचा।

गूजर डेरों में औचक चेकिंग के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों को वन्यजीव सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। ढेला में डी-ब्रीफिंग के बाद फ्लैग मार्च का समापन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को मॉनसून काल में बढ़ने वाली आपराधिक गतिविधियों और मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावनाओं के प्रति सतर्क किया गया। अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट में अब अग्निवीर करेंगे बाघों की रक्षा, टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में होगी सीधी तैनाती।

संयुक्त फ्लैग मार्च के दौरान बिन्दरपाल, एस०डी० ओ०, कालागढ़, नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना, नवीन पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला, महेश चन्द्र जोशी, वन दरोगा, नरेश कुमार, वन दरोगा, अमानगढ़, अनिषेक प्रसन्नजीत सिंह, वन दरोगा, आमनगढ़ सुदेश कुमार, वन आरक्षी एवं महेश चन्द्र, एसओजी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, दयाल सिंह बिष्ट, वन आरक्षी, राहुल रतूड़ी, वन आरक्षी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।