उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

मालधन बाजार कल रहेगा बंद, ‘नशा नहीं इलाज दो’ अभियान को मिला जनसमर्थन

ख़बर शेयर करें

रामनगर/मालधन। महिला एकता मंच के आह्वान पर कल 18 अगस्त (सोमवार) को मालधन बाजार, शिक्षण संस्थान और बैंक पूर्णतः बंद रहेंगे। “नशा नहीं इलाज दो” अभियान को क्षेत्र की जनता और व्यापारियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

महिला एकता मंच की मालधन संयोजक विनीता टम्टा ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही महिलाएं सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बनाने का संकल्प लेंगी। इसके साथ ही सुबह 10 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और क्षेत्र में नशे पर रोक लगाने की मांग जोरशोर से उठाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे: भाजपा का दबदबा, कांग्रेस को एक सीट, नैनीताल में सस्पेंस बरकरार

सरस्वती जोशी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मालधन की 40 हजार से अधिक की आबादी से स्वास्थ्य सुविधाएं छीन ली हैं। यह जनता के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा कुठाराघात है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

जनसम्पर्क के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता प्रसव, ऑपरेशन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, बच्चों के डॉक्टर और 24×7 इमरजेंसी जैसी सुविधाएं चाहती है, तो 18 अगस्त के मालधन बंद को सफल बनाना होगा। साथ ही उन्होंने डॉ. प्रशांत कौशिक और डॉ. अर्चना के ट्रांसफर को रद्द करने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा – दूध वाहन ट्रक से टकराया, एक की मौत, दो गंभीर

जन सम्पर्क और सभा कार्यक्रम में रजनी, पुष्पा, रेखा, सरला, सोनी, कौशल्या, भगवती, सरिता समेत कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।