
नैनीताल।रामनगर के मालधन क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे और पुलिस की कथित मिलीभगत से महिलाओं में उबाल है। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की बैठक में दर्जनों महिलाओं ने इस मुद्दे पर खुलकर आवाज़ उठाई और आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
महिलाओं का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने खुद अवैध शराब पकड़कर पुलिस को सौंपी थी और चौकी पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद जिस अपराधी की शराब पकड़ी गई थी, उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे महिलाओं का गुस्सा और भड़क गया है।
बैठक में महिलाओं ने साफ कहा कि धामी सरकार ने क्षेत्र में शराब का ठेका खोलकर पहले ही स्थानीय जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, अब पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार भी फल-फूल रहा है। इसका सीधा असर युवाओं पर पड़ रहा है, जो नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं।
महिलाओं ने तीखे शब्दों में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा—”सरकार युवाओं को अच्छी शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार देने में नाकाम रही है, लेकिन शराब परोसने में सबसे आगे है।”
बैठक में तय हुआ कि कल (25 अगस्त) को महिलाएं जुलूस निकालकर पुलिस चौकी पर जोरदार प्रदर्शन करेंगी और अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखेंगी।
इस बैठक में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिंवाल, पार्वती देवी, कमला देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, चम्पा देवी, खश्टी देवी, हेमा देवी, पानुली देवी, नंदी देवी, धना देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




