उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

मालधन में महिलाओं का फूटा गुस्सा: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जुलूस, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

ख़बर शेयर करें

रामनगर।मालधन क्षेत्र में आज माहौल उस समय गर्म हो गया जब प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने अवैध शराब के धंधे के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने जुलूस निकालते हुए सीधे पुलिस चौकी का घेराव किया और मुख्य अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

महिलाओं का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई से बच रही है क्योंकि उसकी अवैध शराब माफियाओं से मिलीभगत है। गुस्साई महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में विधि महोत्सव का आगाज़: कानून, संस्कृति और जनजागरूकता का संगम 26-27 नवम्बर को

महिलाओं की चेतावनी

सभा को संबोधित करते हुए तुलसी छिंवाल ने कहा,
“अवैध शराब का धंधा रोकना पुलिस और आबकारी विभाग का काम है, लेकिन अब हमें ही मैदान में उतरना पड़ रहा है। अपराधियों पर कार्रवाई न होना साफ़ तौर पर पुलिस-शराब माफिया गठजोड़ को उजागर करता है।”

यह भी पढ़ें 👉  गश्त के दौरान मिला गुलदार का शव, सभी अंग सुरक्षित मिलने से शिकार की आशंका कम

पुरानी बस्ती से उठी चिंगारी

कुछ दिनों पहले भी मालधन की हनुमानगढ़ी बस्ती में महिलाओं ने अवैध शराब पकड़ी थी और पुलिस चौकी पर धरना दिया था। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे महिलाओं का आक्रोश और बढ़ गया।

बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी

आज हुए जुलूस और विरोध में तुलसी छिंवाल, कमला देवी, सरिता देवी, चम्पा देवी, हेमा देवी, नंदी देवी, पार्वती देवी, मंजू देवी, अनिता देवी, खश्टी देवी, पानुली देवी, धना देवी, कांति देवी, प्रीति देवी समेत दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बना मेडिकल एजुकेशन हब: हर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार

गांव की गलियों से उठी यह आवाज अब पूरे इलाके में गूंज रही है। महिलाओं का कहना है कि जब तक अवैध शराब का धंधा पूरी तरह बंद नहीं होगा, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।