उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी ने किया ₹58.32 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्राम्य विकास भवन का शिलान्यास, कहा – “गांवों से ही बनेगा आत्मनिर्भर उत्तराखंड”

ख़बर शेयर करें

देहरादून।सहस्रधारा रोड स्थित डांडा नूरीवाला में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹58.32 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्राम्य विकास भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्याधुनिक भवन ग्रामीण विकास की प्रमुख योजनाओं को एक ही छत के नीचे समेटेगा और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव की नई इबारत लिखेगा। उन्होंने इसे “गांव की तरक्की का प्रवेश द्वार” बताते हुए कहा कि यहां से संचालित होने वाली योजनाएं हज़ारों लोगों को आजीविका और आत्मनिर्भरता से जोड़ेंगी।

“हाउस ऑफ हिमालयाज” से वैश्विक बाजार तक पहुंचेगा उत्तराखंड का उत्पाद

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के जरिए पारंपरिक वस्तुओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक इन उत्पादों से ₹25 करोड़ का कारोबार हासिल करना है, जिससे महिलाओं, युवाओं और स्वयं सहायता समूहों को सीधा लाभ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मौत के बाद भी बनी रहेगी ज़िंदगी की रौशनी — हल्द्वानी में होगा देहदान जागरूकता कार्यक्रम 2.0

ग्रामीण उद्यमिता को मिल रही है नई उड़ान

धामी ने कहा कि स्टेट मिलेट मिशन, फार्म मशीनरी बैंक, एप्पल मिशन, नई पर्यटन व फिल्म नीति, होम स्टे योजना, सौर स्वरोजगार योजना, और लखपति दीदी योजना के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा रही है।
होम स्टे योजना से दूरस्थ गांवों को नई पहचान मिल रही है, तो वहीं ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत अब तक 1.65 लाख महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा को मिला केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, मुख्यमंत्री ने ₹26.23 करोड़ की लागत से बने भवन का किया लोकार्पण

सारकोट बना प्रेरणा का केंद्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव को आदर्श गांव के रूप में गोद लिया है, जहां के लोग अब मशरूम उत्पादन, पशुपालन, होम स्टे और मोटे अनाज की खेती में अग्रणी बन रहे हैं। उन्होंने गर्व से बताया कि सारकोट से चुनी गई 21 वर्षीय प्रियंका नेगी, राज्य की सबसे युवा ग्राम प्रधान बनी हैं, जिन्हें वे शीघ्र आमंत्रित कर गांवों के समग्र विकास पर विचार करेंगे।

ग्रामीण भारत की आत्मा है – प्रधानमंत्री की सोच

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसे कार्यक्रमों से गांवों में रोज़गार और विकास की रफ्तार तेज हुई है। इसी दिशा में उत्तराखंड सरकार भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट में 'ऑपरेशन मानसून' का शक्ति प्रदर्शन: वन्यजीव सुरक्षा के लिए निकला संयुक्त फ्लैग मार्च

शिलान्यास से लोकार्पण तक – हमारी सरकार देती है परिणाम” – गणेश जोशी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार केवल घोषणाएं नहीं करती, बल्कि हर योजना का समयबद्ध लोकार्पण भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने बताया कि यह भवन पारंपरिक पहाड़ी शैली में निर्मित होगा और पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सचिव राधिका झा, अपर सचिव अभिषेक रोहेला,अनुराधा पाल, झरना कमठान एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।