उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

मुख्यमंत्री धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दौरे पर वन एवं वन्यजीवो से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से हुए रूबरू।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।एक जुलाई से सात जुलाई तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व वन महोत्सव मना रहा है।इसी कड़ी के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रति भाग किया,और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाली विभिन्न रेंजो का भ्रमण किया।उन्होंने वन्यजीवों की सुरक्षा,उनके वास स्थल,उनका प्रबंधन, मॉनिटरिंग आदि विषयों की जानकारी ली और वन्यजीवो के लिए बनाए गए वाटरहोलो का निरीक्षण किया।इसके अलावा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ी प्रत्येक जानकारी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने वनकर्मियों के साथ वन्य जीवों हेतु फलदार पौधो का रोपण किया।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढेला रेंज एवं झिरना रेंज का भ्रमण किया गया l क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम सीएम धामी लालढांग चौड मे वॉच टावर पर पहुँचे वहाँ पर उनके द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिसर्व मे वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए की जा रही MSTRIPES गस्त,ड्रोन मॉनिटरिंग, वन्य जीवों के वास स्थल प्रबंधन,  आदि के विषय मे जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-बेतालघाट घटनाओं पर सख्त सीएम धामी, सीबीसीआईडी जांच व अफसरों का तबादला

सीएम ने वन्य जीवों हेतु बनाये गए वाटरहॉल/वाटरबॉडी का अवलोकन भी किया l इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ढेला रेंज अंतर्गत फीका चौकी पहुचे वहाँ पर हाथी गस्ती दल, स्निफर डॉग स्क्वाड, तथा स्टॉफ के संवाद कर मानसून काल मे गस्त और वन्य जीव सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु अपनायी जा रही तकनीक एवं इसमे आने वाली चुनौतियों के विषय विस्तृत जानकारी प्राप्त की,उनके द्वारा स्वयं गस्ती दलों के साथ पैदल गस्त कर वनकर्मियों का उत्साह वर्धन भी किया l 

यह भी पढ़ें 👉  5315 करोड़ का अनुपूरक बजट: सतत विकास, समावेशी प्रगति और नए उत्तराखंड की ओर मजबूत कदम

इसके बाद वन महोत्सव के शुभ अवसर पर वनकर्मियों के साथ वन्य जीवों हेतु फलदार पौधो का रोपण किया जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ वन्य जीवों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया जा सके l इसके बाद तराई पश्चिम वन प्रभाग अंतर्गत फांटो रेंज का भी भ्रमण किया गया l अंत मे ढेला गेट पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक वृक्ष माँ के नाम थीम के तहत पौधरोपण किया l 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बनेगा खेलभूमि: सीएम धामी ने केंद्र से मांगा सहयोग, खेलों के विकास को दी नई दिशा

क्षेत्र भ्रमण के दौरान निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व डॉ साकेत बडोला के द्वारा वन एवं वन्य जीव सुरक्षा, वन्य जीव संरक्षण, वन्यजीवों के प्राकृतिक वास स्थलों का प्रबंधन, कैमरा ट्रैप मॉनिटरिंग पर्यटन गतिविधि आदि के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी l 

इस मौके पर  उपनिदेशक कॉर्बेट टाइगर रिसर्व राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी झिरना रेंज नंदकिशोर रुवाली,वनक्षेत्राधिकारी ढेला रेंज नवीन चन्द पांडेय, वन दरोगा नवीन पपने, वन दरोगा सिद्धार्थ, वन आरक्षी संतोष बिष्ट, वन आरक्षी, अजीत चौहान आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे