उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की, युवाओं को दिया प्रेरक संदेश

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दून विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 28 से 30 नवम्बर 2025 को देहरादून में 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन से संबंधित केंद्रीय टीम की बैठक में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  Sardar@150 Campaign’: राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार पटेल की जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी, मुख्यमंत्री धामी ने दिए दिशा-निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिवेशन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के अधिवेशन युवा शक्ति को एक मंच प्रदान करते हैं, जहाँ विचार-विमर्श के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में ठोस संकल्प लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा: बारातियों की स्कॉर्पियो 150 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत — दो गंभीर घायल

मुख्यमंत्री ने कहा कि एबीवीपी जैसे संगठन देश की युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उत्तराखंड की धरती पर आयोजित यह राष्ट्रीय अधिवेशन निश्चित रूप से युवाओं में नए उत्साह, ऊर्जा और देशभक्ति की भावना का संचार करेगा।