उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मुख्यमंत्री बदलने की झूठी पोस्ट – पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों पर किया मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह उड़ाने वालों की अब खैर नहीं! पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है और ऐसे अराजक तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन पेजों पर लगातार झूठी और भ्रामक पोस्ट डालकर आमजन को गुमराह किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में आफ़त की बारिश : मलारी हाईवे पर पुल बहा, नीती घाटी का फिर टूटा संपर्क

कौन-कौन से पेज फंसे शिकंजे में?

आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति

उत्तराखंड वाले

जनता जन आंदोलन इरिटेड

इन पेजों से मुख्यमंत्री परिवर्तन और आपदा संबंधी भ्रामक पोस्ट शेयर की गईं।

आपदा के बीच अफवाहों से बढ़ा खतरा

फिलहाल बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे हालात में सीएम बदलने जैसी झूठी खबर फैलाना राहत-बचाव कार्यों में बाधा डालने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को भी हिला सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर कार्बेट टाइगर रिजर्व में संयुक्त गश्त

पुलिस की सख्त चेतावनी

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने साफ कहा है –

“जांच में पुष्टि हुई है कि तीनों फेसबुक पेज से झूठी व भ्रामक पोस्ट की गई थीं। मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

उत्तराखंड पुलिस ने जनता से अपील की है कि बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट या मैसेज शेयर न करें, वरना सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पर कहर बनकर टूटा आसमान: चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही

अफवाहों से कैसे बढ़ता है खतरा?

समाज में डर और तनाव फैलता है

राजनीतिक और धार्मिक तनाव का खतरा बढ़ जाता है

किसी की छवि धूमिल हो सकती है

राहत और बचाव कार्य प्रभावित होते हैं

सुरक्षा पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है


इस दौर में सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करना हर नागरिक का कर्तव्य है। याद रखिए – एक झूठी पोस्ट कई जिंदगियों के लिए खतरा बन सकती है!