
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची
पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत तेजम क्षेत्र के बोरागांव स्थित कांपा तोक में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में काम कर रही एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, कांपा तोक निवासी 42 वर्षीय बसंती देवी, पत्नी त्रिलोक सिंह, रोज की तरह अपने खेत में काम कर रही थीं। तभी अचानक झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू भाग गया, लेकिन तब तक बसंती देवी की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर राजस्व पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नाचनी कानूनगो बसंत लोहनी ने बताया कि बसंती देवी कांपा तोक में अकेले रहती थीं, जबकि उनके पति और बच्चे हल्द्वानी में रहते हैं। थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में भालुओं की बढ़ती सक्रियता पर नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




