उत्तराखंडदेहरादून

मेरठ में हादसे का शिकार हुई हरीश रावत की कार, बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री — सुरक्षाकर्मी गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें

मेरठ/देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह हादसा दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंकरखेड़ा स्थित एमआईटी कॉलेज के पास हुआ। हादसे में उनकी सुरक्षा में तैनात एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों के अनुसार, हरीश रावत शुक्रवार दोपहर दिल्ली से देहरादून अपने निजी वाहन से रवाना हुए थे। जैसे ही उनका काफिला मेरठ सीमा में पहुंचा, हाईवे पर वाहनों का भारी दबाव था। इसी दौरान आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही हरीश रावत की इनोवा कार नियंत्रण खो बैठी और एस्कॉर्ट वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे की कई गाड़ियां भी एक-दूसरे से टकरा गईं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की दिल्ली में दरख़्वास्त: एयर फ़ोर्स ऑडिट ब्रांच देहरादून में रखने और नंदा देवी राजजात मार्ग PWD को ही सौंपने का आग्रह।

टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित रहे। हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने हरीश रावत को कार से बाहर निकाला और दूसरे वाहन से देहरादून रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गश्त के दौरान मिला गुलदार का शव, सभी अंग सुरक्षित मिलने से शिकार की आशंका कम

घटना में एक सुरक्षाकर्मी राजवीर को गंभीर चोटें आईं, जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षित रूप से दूसरी गाड़ी में बैठाकर एस्कॉर्ट के साथ मेरठ की सीमा तक भेजा गया। क्षतिग्रस्त वाहन को नजदीकी सर्विस सेंटर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 15 नवंबर को अधिवक्ता कार्य बहिष्कार का रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने किया समर्थन

हादसे के बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी कुशलता की जानकारी दी, उन्होंने लिखा —

“मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। गाड़ी को जरूर नुकसान हुआ है, पर सब ठीक है।”

इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि त्योहारी सीजन में बढ़े ट्रैफिक के बीच हाईवे सुरक्षा और एस्कॉर्ट प्रबंधन को लेकर सतर्कता कितनी जरूरी है।