उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

यमुनोत्री धाम पहुंचे सीएम धामी, आपदा प्रभावितों को दिलाया सुरक्षा व मुआवजे का भरोसा

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव स्याना चट्टी पहुंचे। यहां उन्होंने 21 अगस्त को यमुना नदी पर बनी अस्थायी झील से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
सीएम धामी ने जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में उग्र हुआ शिक्षक आंदोलन, बीईओ कार्यालय घेराव–सैकड़ों शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि झील की निकासी के बाद सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए, ताकि लोगों को भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ित महिलाओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा और हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नलूणा अपडेट : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से हुआ सुचारु

103 प्रधान और 500 वार्ड सदस्य बने लोकतंत्र के नए चेहरे

डुंडा। ब्लॉक सभागार में आज नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने 103 प्रधानों और 500 वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर बीडीओ जोशी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि गांव के विकास की दिशा में नई ऊर्जा और संकल्प के साथ काम करें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट,आज सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

उन्होंने जानकारी दी कि कोरम पूरा न होने के चलते पुर विकासखंड की 28 ग्राम सभाओं में अभी केवल प्रथम पंचायत बैठक आहूत की जाएगी।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान उत्तरकाशी।