उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

यमुनोत्री हाईवे पर फिर मंडराया खतरा, स्यानाचट्टी में पानी ने मचाई दहशत

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।यमुनोत्री हाईवे पर हालात एक बार फिर खतरनाक हो गए हैं। शनिवार रात हुई भारी बारिश ने स्यानाचट्टी क्षेत्र की मुश्किलें बढ़ा दीं। यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बड़े-बड़े पेड़ बहकर हाईवे पुल पर अटक गए। हालात ऐसे बने कि नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा और तेज धारा सीधे होटलों व आवासीय इलाकों में घुस गई। देखते ही देखते होटलों की दूसरी मंजिल तक पानी पहुंच गया, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  यूकेडी महाधिवेशन में बवाल! कार्यकर्ताओं ने पत्रकार से की अभद्रता, मोबाइल छीनकर वीडियो किया डिलीट

यह तीसरी बार है जब स्यानाचट्टी में झील जैसी स्थिति बनी है और खतरा लगातार गहराता जा रहा है। फिलहाल सिंचाई विभाग की तीन मशीनें कुपड़ाखड्ड से मलबा हटाकर जलस्तर को नियंत्रित करने में जुटी हैं, लेकिन लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं, एनएच विभाग की मशीनें भी पुल पर फंसे पेड़ों और मलबे को हटाने का प्रयास कर रही हैं ताकि पानी का बहाव सामान्य हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव में एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज का शानदार प्रदर्शन

बढ़ते जलस्तर और बार-बार झील बनने की आशंका ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।