उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

यूकेडी महाधिवेशन में बवाल! कार्यकर्ताओं ने पत्रकार से की अभद्रता, मोबाइल छीनकर वीडियो किया डिलीट

ख़बर शेयर करें

रामनगर । उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के 22वें द्विवार्षिक महाधिवेशन में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब केंद्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला तब और बिगड़ गया जब कवरेज कर रहे न्यूज18 के पत्रकार के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की, उनका मोबाइल और माइक छीन लिया तथा रिकॉर्ड की गई वीडियो डिलीट कर दी।

देखिए यूकेडी महाधिवेशन में बवाल का वीडियो।

घटना के बाद स्थानीय मीडिया जगत में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

बहस से बिगड़ा माहौल, मंच पर चढ़े कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सहकारिता मेले का भव्य आयोजन: ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा

नैनीताल जिले के रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र स्थित बसई में बुधवार को यूकेडी का 22वां द्विवार्षिक महाधिवेशन आयोजित किया गया था।केंद्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस छिड़ गई। बताया जा रहा है कि कई कार्यकर्ता मंच तक जा पहुंचे और माहौल गर्मा गया।

पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की, वीडियो डिलीट

इसी दौरान कवरेज कर रहे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के संवाददाता ने कार्यकर्ताओं के बीच हो रही बहस का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया।आरोप है कि जैसे ही कुछ कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी, करीब 30-40 कार्यकर्ता पत्रकार की ओर बढ़े, उनके साथ अभद्रता की और जबरन एक कमरे में ले जाकर मोबाइल व माइक छीन लिया, साथ ही रिकॉर्ड की गई वीडियो डिलीट कर दी।इस दौरान पत्रकार की शर्ट का कॉलर पकड़कर धमकाया गया और कवरेज बंद करने के लिए मजबूर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन सीजन का आगाज़,बिजरानी जोन खुलते ही उमड़ी सैलानियों की भीड़

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने भी की पुष्टि

मौके पर मौजूद सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मयंक मैनाली ने बताया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने उनके साथ भी अभद्रता की।
उन्होंने कहा, “पत्रकार को बचाने के दौरान मेरा कॉलर पकड़ा गया, शर्ट के बटन तक टूट गए। किसी तरह हम खुद को छुड़ाकर बाहर निकले।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने चम्पावत-टनकपुर मार्ग का किया निरीक्षण, स्वाला डेंजर जोन में दिए स्थायी समाधान के निर्देश

पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई के आसार

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि न्यूज18 के पत्रकार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि, “पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

पत्रकार सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मीडिया संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी यूकेडी कार्यकर्ताओं पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।