उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

राज्य आंदोलनकारियों की समान पेंशन और सम्मान की मांग — डुंडा से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

डुंडा (उत्तरकाशी)।उत्तराखंड चिन्हित राज आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की डुंडा इकाई ने आज उपजिलाधिकारी डुंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर राज्य आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों के निराकरण की अपील की।

समिति के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण ने कहा कि सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन दी जाए। साथ ही, ‘राज्य आंदोलनकारी’ शब्द को बदलकर ‘उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी’ के रूप में दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेसजनों से 6 नवंबर को मुजफ्फरनगर शहीद स्मारक चलो का धीरेंद्र प्रताप ने किया आह्वान ।

उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य के सभी जिलों और तहसीलों में शहीद स्मारक बनाए जाएं, ताकि आंदोलन में शहादत देने वाले वीरों की स्मृति को संरक्षित रखा जा सके। सजवाण ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में मौजूद होंगे, तब इन मांगों को स्वीकृति मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के नाम पर फर्जी लिंक्डइन पेज, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राणा, महामंत्री राजेश नौटियाल, सचिव बृजमोहन उनियाल, चंद्रमणि उनियाल, बच्चन लाल, रामनरेश बिजल्वाण, शंभू नौटियाल, रमेश उनियाल, श्रीमती कुसुम लता सजवाण, जितेंद्र सिंह बिष्ट, विजय सिंह राणा, हेमराज निजोन और नीलकमल निजोन सहित कई आंदोलनकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।