उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी को मिला विद्यासागर नौटियाल स्मृति सम्मान

ख़बर शेयर करें

अंगवस्त्र, मोमेंटो और 31 हजार की धनराशि भेंट कर किया गया सम्मानित

देहरादून।सामाजिक कार्यों और राज्य आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रख्यात समाजसेवी व राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी को इस वर्ष का विद्यासागर नौटियाल स्मृति सम्मान-2025 प्रदान किया गया। सोमवार को देहरादून स्थित आईआरटीडी सभागार में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर, मोमेंटो और 31,000 रुपये की धनराशि भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भागीरथी में तेज सर्च ऑपरेशन, रहस्यमयी तरीके से लापता पत्रकार की तलाश जारी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवी और राज्य आंदोलन से जुड़े लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने ध्यानी के संघर्षशील जीवन, सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी सक्रियता और आमजन की आवाज को बुलंद करने की भूमिका को याद करते हुए उन्हें सच्चे अर्थों में जननायक बताया।

यह भी पढ़ें 👉  रहस्य पर से उठा पर्दा: नदी से बरामद हुआ पत्रकार राजीव प्रताप का शव

आयोजकों ने कहा कि प्रभात ध्यानी ने हमेशा सामाजिक न्याय, वंचित वर्गों के अधिकार और उत्तराखंड राज्य आंदोलन की मूल भावना को जीवित रखने के लिए कार्य किया है। उनका यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे जनांदोलन और समाजसेवा की उस परंपरा का है, जिसे नौटियाल जी ने अपने जीवन से स्थापित किया।