उत्तराखंडदेहरादून

राज्य रजत जयंती समारोह की तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें
  • उत्तराखंड राज्य रजत उत्सव की तैयारियां जोरों पर
  • मुख्यमंत्री धामी ने एफ आर आई में लिया तैयारियों का जायजा
  • स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफ आर आई पहुंचकर राज्य के रजत उत्सव आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हम राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। कहा कि हमारे राज्य को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और प्रधानमंत्री मोदी इसको संवार रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट पार्क में गाइड की शर्मनाक हरकत! विदेशी मेहमानों को ऑफर किया तंबाकू, सफारी में सोता रहा ‘नेचर गाइड’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे राज्य के इस रजत उत्सव में प्रतिभाग करने आ रहे हैं और हमारे राज्य को हमेशा से उनका सानिध्य मिलता रहता है।  

यह भी पढ़ें 👉  मुनस्यारी में भालू का हमला, खेत में काम कर रही महिला की दर्दनाक मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने इन 25 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और 2047 के विकसित भारत निर्माण की दिशा में हमारा राज्य अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान किया सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/निकायों में कार्यरत कार्मिकों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते का अनुमोदन

उन्होंने जिला प्रशासन देहरादून, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को रजत उत्सव की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।  

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, खजानदास, सहदेव पुंडीर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।