उत्तराखंडदेहरादून

राज्य सरकार ने किया बड़ा पुलिस फेरबदल,कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले, डीजी-आईजी स्तर तक बदलाव

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड शासन ने सोमवार देर शाम पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए आईपीएस से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तक के तबादले कर दिए। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 24 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस फेरबदल को राज्य में प्रशासनिक सुचारुता और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में बड़ा बदलाव

जारी आदेश के अनुसार डॉ. पी.वी.के. प्रसाद को अब केवल निदेशक, अभियोजन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अभिनव कुमार, जो अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार) थे, अब अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छोई और बैलपड़ाव में भीड़ हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, 29 अक्टूबर को धरने की चेतावनी

अमित कुमार सिन्हा को निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि ए.पी. अनुजमन अब निदेशक, अभियोजन के पद पर रहेंगे।

निलेश आनंद भरणे को अपराध एवं कानून व्यवस्था के साथ राज्य पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का सचिव बनाया गया है।

विम्मी सच्चदेवा और अमन सकलानी क्रमशः पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार और पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण बनाए गए हैं।

डीआईजी और एसएसपी स्तर पर भी बड़े तबादले

दूसरे तबादला आदेश में कई अपर पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधीक्षक स्तर के अधिकारी बदले गए हैं।

प्रकाश चंद्र को उप पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, नरेंद्रनगर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” — राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल

मनीष कुमार कापलान अब अपर पुलिस अधीक्षक, सीटीसी हल्द्वानी होंगे।

स्वपन किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, काशीपुर और अभय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार पदस्थ किया गया है।

ममता जोशी, जो नैनीताल में तैनात थीं, को उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।

पंकज गैरोला को अपर पुलिस अधीक्षक, विकासनगर बनाया गया है।

 जनपद स्तर पर भी बदलाव

तीसरे आदेश में एसपी स्तर के 16 अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

प्रह्लाद नारायण मीणा अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  छठ महापर्व पर मुख्यमंत्री धामी ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, कहा–छठ पूजा हमारी आस्था और सनातन संस्कृति का प्रतीक

यशवंत सिंह को सेनानायक, 31वीं वाहिनी पीएसी,पौड़ी से भेजा गया है।

सरिता डोबाल, जो उत्तरकाशी की एसपी थीं, अब पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय बनेंगी।

सवेत पंवार को एसपी, पौड़ी गढ़वाल और सुरजीत सिंह पंवार को एसपी, चमोली नियुक्त किया गया है।

कमलेश उपाध्याय को एसपी, उत्तरकाशी और लोकेश्वर सिंह को एसपी, मुख्यालय भेजा गया है।

पुलिस महकमे में मची हलचल

इस व्यापक फेरबदल के बाद पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और ताजगी के साथ काम करने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।