
कालागढ़।वन्यप्राणी सप्ताह के तहत 5 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र, कालागढ़ रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व, लैन्सडौन और सिंचाई विभाग कालागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रामगंगा जलाशय और कैचमेंट एरिया में सफाई अभियान चलाया गया।

अभियान का उद्देश्य वन्यजीवों के प्राकृतिक वास स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाना था। उप वन संरक्षक तरुण एस के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी बिंदर पाल, अनामिका बुक्करवाल, शिप्रा वर्मा, सहायक अभियंता धनंजय कुमार, लवकांत चौहान, नंदकिशोर रूयाली, राजेंद्र सिंह चकरायत सहित कालागढ़, सोनानदी, मोरघट्टी रेंज, प्रशिक्षण केंद्र कालागढ़ के प्रशिक्षु वन आरक्षी और स्टाफ शामिल रहे।

बोट के माध्यम से तीन टीमें बनाकर रामगंगा जलाशय से प्लास्टिक कचरा और अजैविक कूड़ा एकत्र किया गया। इस दौरान करीब 200 किलोग्राम से अधिक कचरा एकत्र कर निस्तारित किया गया।

इकोटूरिज्म पर ऑनलाइन पैनल डिस्कशन
सुबह 11 बजे से “Wildlife Week-2025: Streamlining Ecotourism in Corbett” विषय पर ऑनलाइन पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया।
चर्चा का संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी बिंदर पाल ने किया। कार्यक्रम में प्रकृतिविद संजय छिमवाल, दीप राजवर, रमेश सी. सुयाल और बिजरानी रेंज के उप प्रभागीय वनाधिकारी अमित कुमार ग्वासीकोटी ने भाग लिया।
चर्चा में इस बात पर जोर दिया गया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इकोटूरिज्म को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। प्रतिभागियों ने सुझाव दिया कि इकोटूरिज्म से स्थानीय लोगों, विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाए ताकि उनकी वनों पर निर्भरता कम हो और पर्यावरण व जैव विविधता की रक्षा हो सके।
खेल के माध्यम से जागरूकता
वन्यप्राणी सप्ताह के तहत आम जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कालागढ़ खेल मैदान में प्रशिक्षु वन आरक्षी और रेंज स्टाफ के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन भी किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







