उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

रामनगर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025-26: नए नेतृत्व का ऐलान

ख़बर शेयर करें
चुनाव जीतने के बाद क्या कहा नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने वीडियो देखें।

रामनगर (नैनीताल)। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ निर्वाचन 2025-26 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। निर्वाचन परिणामों में छात्रों ने नए नेतृत्व को चुना है, जिसमें कई पदों पर निर्विरोध उम्मीदवार विजयी रहे।

मुख्य परिणाम इस प्रकार हैं:

अध्यक्ष: कृष्ण कुमार निर्वाचित (980 मत), दीपक सिंह रावत (104 मत), नितेश कुमार शर्मा (875 मत), मोहम्मद समीर अहमद कुरैशी (39 मत)। अवैध मत: 84, मत नहीं दिया: 11, कुल योग: 2,095।

यह भी पढ़ें 👉  परीक्षा से पहले सेंटर में छिपाया मोबाइल, खालिद मलिक ने किया पेपर लीक का खुलासा

उपाध्यक्ष छात्र: निर्विरोध निर्वाचित।

उपाध्यक्ष छात्रा: मनोज कुमार पाण्डेय और खुशी कश्यप निर्विरोध निर्वाचित।

सचिव: मनीष जोशी निर्वाचित (1,040 मत), विजय बिष्ट (909 मत), ‘इनमें से कोई नहीं’ 25, अवैध मत 10, मत नहीं दिया 111, कुल योग 2,095।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: परीक्षा में लापरवाही पर गिरी गाज, सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी तत्काल निलंबित

संयुक्त सचिव: अभिनव लटवाल निर्वाचित (1,189 मत), बिलाल जाफरी (562 मत), ‘इनमें से कोई नहीं’ 128, अवैध मत 10, मत नहीं दिया 206, कुल योग 2,095।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 28.76 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

कोषाध्यक्ष: सिक्रान्त सिंह निर्विरोध निर्वाचित।

सांस्कृतिक सचिव: कृतिका मैन्दोलिया निर्विरोध निर्वाचित।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: रोहित नेगी निर्विरोध निर्वाचित।

छात्र संघ के नए नेतृत्व को सभी पदों पर बहुमत के साथ विजयी घोषित किया गया। महाविद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर छात्रों और निर्वाचन समिति के समर्पित योगदान की सराहना की।