
रामनगर।टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर की अगस्त मासिक बैठक बुधवार को एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे की अध्यक्षता और महासचिव गौरव गोला के संचालन में हुई। बैठक में सदस्यों ने रामनगर में फूड लाइसेंस विभाग और कुछ बैंक मैनेजरों की कार्यप्रणाली पर खुलकर नाराजगी जताई।
बार के सदस्यों का आरोप है कि फूड लाइसेंस से जुड़े अधिकारी मनमानी पर उतरे हैं, जिससे व्यापारी और आम लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं, कुछ बैंक मैनेजर फाइलों में जानबूझकर आपत्तियां लगाकर आवेदकों को अपने ‘मनपसंद’ CA और अकाउंटेंट के पास भेज रहे हैं। कहा जा रहा है कि वहां से काम कराने पर ही फाइल आगे बढ़ेगी — जो कि पूरी तरह नियम के खिलाफ है।
बैठक में एकमत से तय हुआ कि संबंधित बैंक तुरंत अपनी कार्यशैली में सुधार करें, अन्यथा अधिवक्ता समुदाय एक जनव्यापी आंदोलन शुरू करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक प्रशासन की होगी।
बैठक में मनु अग्रवाल, फिरोज अंसारी, भोपाल रावत, संजीव अग्रवाल, विशाल रस्तोगी, सागर भट्ट, शोभित अग्रवाल, गुलरेज राजा, प्रबल बंसल, राकेश राही, मनोज अग्रवाल, नावेद सैफी, लईक अहमद, जीशान मलिक और फैजुल हक मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




