उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में उग्र हुआ शिक्षक आंदोलन, बीईओ कार्यालय घेराव–सैकड़ों शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

रामनगर (उत्तराखंड)।राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहा शिक्षक आंदोलन अब उग्र हो चला है। आंदोलन के आठवें दिन आज सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना और जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  डुण्डा पुलिस की बड़ी कामयाबी:प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश, दो तस्कर गिरफ्तार

कार्यक्रम की शुरुआत जनकवि हीरा सिंह राणा और गिर्दा के गीतों से हुई, जिसने पूरे आंदोलन को जोश से भर दिया।सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा कि—जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगेगी,सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी नहीं होगी,स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू नहीं होगी,और वेतन विसंगतियां दूर नहीं होंगी,तब तक आंदोलन और उग्र रूप में जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से की उत्तराखंड में रेल अवसंरचना विकास पर विस्तार से चर्चा

नेताओं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोबिंद राम जायसवाल के रवैए पर कड़ा विरोध जताते हुए उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग भी रखी।इसके साथ ही, क्लस्टर स्कूल योजना को सरकारी शिक्षा का निजीकरण करार देते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की गई।