उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

रामनगर में कांग्रेस के खिलाफ भाजपाइयों का हल्ला बोल, जमकर नारेबाजी और पुतला दहन।

ख़बर शेयर करें

रामनगर। उत्तराखंड विधानसभा भवन में कांग्रेस नेताओं की कथित तोड़फोड़ और अभद्रता को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। रामनगर मंडल भाजपा ने रानीखेत रोड पर कांग्रेस का पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में सरस आजीविका मेले का उद्घाटन किया, महिलाओं और ग्रामीण उद्यमियों को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर जनता के धन का दुरुपयोग और लोकतंत्र की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनहित की अनदेखी कर राजनीतिक स्वार्थ साधने में लगी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  हनीमून मर्डर पार्ट-2 टल गया!” — ऋषिकेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी रंगेहाथ पकड़ी गई प्रेमी संग

मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र खाती ने चेतावनी दी कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस की इस तरह की राजनीति का हर स्तर पर पुरजोर विरोध करेंगे।

विरोध प्रदर्शन में महामंत्री नवीन कारगेती, विजय खुल्बे, अशोक गुप्ता, दीप्ति रावत, लाल सिंह चंद्रा, अंजना सुंदरियाल, नीमा मठपाल, माया रावत, राधा जोशी, लक्ष्मी रावत, दीपक शर्मा, पारस गोला, राहुल रावत, राजू रावत, मनोज पांडे, इंद्रपाल सिंह, भावना भट्ट, ऋषभ अग्रवाक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।