
रामनगर।ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इस बार निर्दलीयों का जलवा सिर चढ़कर बोला।
निर्दलीय मंजू नेगी ने 19 मतों के साथ शानदार जीत दर्ज करते हुए भाजपा प्रत्याशी हंसी जलाल को 12 मतों पर ही रोक दिया।
ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर भी निर्दलीय उम्मीदवार का दबदबा रहा—संजय नेगी ने 20 मत हासिल कर जीत की पताका फहराई, जबकि कंचन चौधरी को सिर्फ 11 मत मिले।
कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्दलीय मीना रावत ने 18 मतों से जीत दर्ज कर अपने प्रतिद्वंदी बसंती आर्य (12 मत) को पीछे छोड़ दिया।
खास बात यह रही कि इस पद पर एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किसी को भी मत नहीं दिया।तीनों सीटों पर जीत के साथ निर्दलीयों ने साबित कर दिया कि इस बार जनता ने पार्टी की जगह व्यक्तित्व को चुना—और तीनों पदों पर सियासी समीकरण पूरी तरह बदल दिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







