उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

रामनगर में पुलिस की नशे के विरुद्ध छापेमार कार्यवाही सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद,हजारों लीटर लहन समेत दो भट्ठियां पुलिस ने की नष्ट और एक शराब तस्कर को मौके से किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध छापेमार कार्यवाही करते हुए मालधन क्षेत्र में कच्ची शराब की दो अवैध भट्ठियां,उपकरण और चार सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है।मौके पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है,साथ ही सात हजार लीटर लहन को भी नष्ट की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ
देखिए वीडियो

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मालधन क्षेत्र के अंतर्गत तुमड़िया डैम के नम्बर 02 नदी किनारे में कच्ची शराब बनाने का कारोबार काफी समय से खूब फलफूल रहा था।पुलिस को इसकी भनक लगते ही उक्त क्षेत्र में सोमवार को अचानक छापेमार कार्यवाही की गई।पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि जिला बिजनौर निवासी गुरुबयार सिंह अवैध रूप से नदी किनारे दो शराब की भट्टियां चला रहा था।दोनो ही भट्ठियों से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण,04 सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है,इसके अलावा मौके पर मिली 07 हजार लहन को नष्ट किया गया।