उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

रामनगर में बड़ा हादसा: ऑटो को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई यात्री घायल

ख़बर शेयर करें

रामनगर। सोमवार सुबह रामनगर से चौखुटिया जा रही सवारी बस (UK04PA 0430) बड़ा हादसे का शिकार हो गई। सुबह करीब 7:45 बजे जैसे ही बस ढीकुली पहुंची, सामने से आ रहे ऑटो और उसके पीछे चल रही जिप्सी को बचाने के चक्कर में चालक प्रताप सिंह ने बस को सड़क से नीचे उतार दिया। लेकिन गीली मिट्टी में टायर धंसने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में 43 नई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, आदर्श चंपावत की ओर बड़ा कदम

बस में कुल 10 यात्री सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमवीरों के सम्मान में सरकार का बड़ा कदम — सीएम धामी ने ₹11.50 करोड़ की डीबीटी सहायता हस्तांतरित, खनन विभाग बना उत्तराखण्ड का ‘मॉडल डिपार्टमेंट

हादसे में राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, ऋतिक, नरेश पाल और चालक प्रताप सिंह घायल हो गए, जबकि एक यात्री मामूली चोट लगने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना ऑटो को बचाने के प्रयास में हुई और मामले की जांच की जा रही है।