
सामाजिक व राजनीतिक संगठनों का तहसील पर धरना, कहा—‘न्याय संहिता का हो पालन, नफरत फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे पुलिस
रामनगर।बैलपड़ाव और छोई क्षेत्र में वाहन चालक नासिर पर हुए हमले के विरोध में सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने बुधवार को रामनगर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित गुंडा तत्वों द्वारा की गई हिंसा के बावजूद पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए हेट स्पीच देने वाले भाजपा नेता मदन जोशी समेत आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन रामनगर और पूरे उत्तराखंड में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए है। यह संघर्ष लोकतांत्रिक, संवैधानिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा के लिए किया जा रहा है।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत सात वर्ष से अधिक सजा वाले मामलों में तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान है, लेकिन पुलिस सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मोब लिंचिंग का प्रयास करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि घायल वाहन चालक नासिर को अभी तक न्याय नहीं मिला है।

संगठनों ने नासिर को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और भाजपा से जुड़े असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी व्यक्ति की आईडी या वाहन चेकिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता झूठी अफवाहें फैलाकर समाज में नफरत का जहर घोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि “आज देश में हिंदुओं को खतरा मुसलमानों से नहीं, बल्कि आरएसएस और भाजपा की नीतियों से है। जिन नौजवानों के हाथों में रोजगार होना चाहिए, उन्हें नफरत की राजनीति में धकेला जा रहा है।”
सभा में कांग्रेस, नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए गए। आंदोलनकारियों ने प्रशासन को दो दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। 31 अक्टूबर को व्यापार भवन में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

धरने को समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, जिशान कुरैशी, मौ. नबी अंसारी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रुहेला, महिला एकता मंच की ललिता रावत, सरस्वती जोशी, चांद खान, आइसा के सुमित कुमार, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, मौ. अकरम, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के मौ. आसिफ, शोएब कुरैशी, असलम, सलीम कुरैशी, दानिश कुरैशी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में पूर्व सभासद टी.के. खान, मुनव्वर हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




