उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की शिरकत।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।रामनगर में स्थित एक रिसोर्ट में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस” के उपलक्ष्य में प्रदेश संयोजक विधी प्रकोष्ठ एडवोकेट फैजुल हक के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की।

कार्यक्रम में हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने आज देश में लोगो को मुद्दों से भटकाया जा रहा है।युवाओं को नोकरी नहीं दी जा रही हैं और नौकरियां मांगने पर सरकार द्वारा उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारो में सूचना का अधिकार कांग्रेस द्वारा दिया गया।यह एक तोहफ़ा है हर भारत वासी के लिए ।इस वर्ष कांग्रेस विधी प्रकोष्ठ द्वारा (संविधान सभा ) कार्यक्रम के अंतर्गत मानवाधिकार दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संकल्प प्रोजेक्ट के तहत महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं विधिक जानकारियों से अवगत भी कराया गया।

विधि प्रोकाष्ट के नव नियुक्त कालाढूँगी डिस्ट्रिक चेयरमैन एडवोकेट शुभम रत्नाकर को नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और देश और प्रदेश में मानवाधिकारों से संबंधित संविधान द्वारा दिए अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता पूरण पांडे के द्वारा दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

एडवोकेट फैजुल हक़ ने कहा कि उत्तराखण्ड में मानवाधिकार हनन भारत राष्ट्र के लिए कितनी बड़ी समस्या है इस पर प्रकाश डालते हुए बीते दिन की ही एक घटना जिसमे उत्तराखंड की एक बेटी अपने भाई के शव को कार की छत पर अपने घर 200 किलोमीटर ले गई। यह घटना दिल दहला देने वाली घटना है।इस घटना पर सरकार की नाकामी और अधिकारो के हनन की बात कही।इस दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ ० निशांत पपने, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव अग्रवाल ,वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन पांडे, निवर्तमान सभासद तनुज दुर्गापाल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी, छात्र संघ सचिव चेतन पन्त, ज़ुल्फ़िकार कुरैशी , राज सागर, तालिब हुसैन,मयंक पपने , विजय दानी, तंजीम कुरैशी,फ़ईम अली,जतीन आर्य, ऐड गणेश,एडवोकेट गुलफ़्शा,नारी शबाना सैफ़ी, हीना ख़ान , इंदु , कादिर, तय्यब हुसैन, सलीम , करीम, चन्द बाबू, दानिश हुसैन , अरिश सैफ़ी आदि मौजूद रहें।