
रामनगर।शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब रामनगर द्वारा क्लब के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय भूपाल सिंह बंगारी की स्मृति में क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। “नशे से नाता तोड़ो, खेलों से नाता जोड़ो, प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण” थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। शुभारंभ के बाद सीनियर वर्ग की रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सीनियर पुरुष वर्ग (10 किमी) में आकाशदीप ने प्रथम, अनिल मनराल ने द्वितीय और नीरज बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग (6 किमी) में हिना प्रथम, रिची महरा द्वितीय, अनिष्का तृतीय और लक्ष्मी जोशी चतुर्थ स्थान पर रहीं।
अंडर-15 बालक वर्ग (6 किमी) में सौरभ सिंह रावत प्रथम, शौर्य रावत द्वितीय, प्रशांत बिष्ट तृतीय और ध्रुव परोदिया चतुर्थ स्थान पर रहे। अंडर-15 बालिका वर्ग (6 किमी) में वर्षिता बिष्ट ने प्रथम, अवनी ने द्वितीय और पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुरेश चंद्र पांडे सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वर्गीय भूपाल सिंह बंगारी की धर्मपत्नी हंसी बंगारी सहित कई शिक्षकों एवं वरिष्ठजनों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

क्लब के संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि प्रतियोगिता में उम्मीद से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने के कारण कुछ प्रतिभागी पुरस्कार नहीं ले पाए, जिन तक 4-5 दिन में पुरस्कार और प्रमाण पत्र पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों और आम जनता का आभार व्यक्त किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







