उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में सामूहिक उपवास स्थगित, कोतवाल के आश्वासन पर भरोसा

ख़बर शेयर करें

रामनगर। 23 अक्टूबर को बैल पड़ाव एवं छोई क्षेत्र में बड़े वाहन चालक नासिर पर हुए हमले और लिंचिंग के प्रयास के मामले में स्थानीय सामाजिक–राजनीतिक संगठनों द्वारा 6 नवंबर को प्रस्तावित सामूहिक उपवास कार्यक्रम को रामनगर कोतवाल के सकारात्मक आश्वासन के बाद एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है।

चार सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए हुई वार्ता में रामनगर कोतवाल ने स्पष्ट किया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और माननीय हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति की आईडी जांच का अधिकार केवल पुलिस, राजस्व और वन विभाग के पास है और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ का पानी, जवानी और परेशानी — अब भी अधूरी कहानी: राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

घायल वाहन चालक नासिर को 10 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग को प्रशासन स्तर पर उठाने तथा पुलिस द्वारा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया। रामनगर कोतवाल के सकारात्मक रुख को देखते हुए उपवास में शामिल सभी लोगों ने सर्वसम्मति से आंदोलन को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट पार्क में गाइड की शर्मनाक हरकत! विदेशी मेहमानों को ऑफर किया तंबाकू, सफारी में सोता रहा ‘नेचर गाइड’

कार्यक्रम में समाजवादी लोक मंच, इंकलाबी मजदूर केंद्र, महिला एकता मंच, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी सहित दर्जनों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संगठनों ने क्षेत्र की जनता का सामाजिक सौहार्द व भाईचारा कायम करने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सहयोग एवं समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।