उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्यास्वास्थ्य

रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग व ईएनटी सर्जन की तैनाती की मांग तेज़ — जनता ने दी आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

रामनगर।रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में चिकित्सा सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर नागरिकों का रोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों और सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. बी.के. टम्टा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की अविलंब तैनाती की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएस से अस्पताल में स्वीकृत व रिक्त पदों की जानकारी ली। डॉ. टम्टा ने बताया कि चिकित्सालय में कुल 31 चिकित्सा अधिकारी के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से केवल 11 पद भरे हैं, जबकि 19 पद रिक्त पड़े हैं। इसी प्रकार पैरामेडिकल और कार्यालय स्टाफ के 53 स्वीकृत पदों के मुकाबले मात्र 25 कर्मचारी कार्यरत हैं और 28 पद खाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड खनन सुधारों में देश में अग्रणी, SMRI में ‘सी’ कैटेगरी में शीर्ष स्थान हासिल

सीएमएस ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि रेडियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन, ईएनटी सर्जन और टेक्नीशियन की कमी के कारण अस्पताल के संचालन में कठिनाइयाँ आ रही हैं। इन पदों की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र भेजे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले—“सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

प्रतिनिधिमंडल ने शासन-प्रशासन से मांग की कि सभी स्वीकृत पदों पर तुरंत नियुक्तियाँ की जाएँ ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें। साथ ही सीएमएस से अनुरोध किया गया कि ब्लड सेंटर और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के मोबाइल नंबर अस्पताल परिसर में बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएँ।

प्रतिनिधिमंडल में प्रभात ध्यानी, ललित उप्रेती, गिरीश चंद्र आर्य, प्रदीप कुमार, पान सिंह नेगी, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन चंद्र तिवारी, सुमन जोशी, सरस्वती जोशी, तुलसी छिम्बाल, आसिफ, सुनील, संजय मेहता, नवीन तिवारी, गोविंद सिंह विष्ट, सूरज चौधरी, योगेश सती, हरीश प्रकाश, चंद्रशेखर जोशी, महेश जोशी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर स्वास्थ्य सेवाओं में हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री और सचिव के निर्देश पर 24×7 सक्रिय रहेंगी सभी इकाइयाँ

प्रभात ध्यानी ने बताया कि शीघ्र ही एक जनसभा आयोजित कर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, डीजी हेल्थ, जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेजा जाएगा। मांगें पूरी न होने पर जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।