उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

रामनगर GST ऑफिस पर ताला, अधिकारी नदारद — व्यापारियों में रोष, बोले “अब आंदोलन ही आख़िरी रास्ता”

ख़बर शेयर करें

रामनगर।रामनगर स्थित सेंट्रल जीएसटी (Central GST) कार्यालय में अव्यवस्था और लापरवाही का आलम बना हुआ है। करदाताओं और स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अधिकारी दफ्तर में अक्सर अनुपस्थित रहते हैं, जिससे आम नागरिकों और कारोबारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रामनगर टैक्स बार की बैठक एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित की गई, जहां सदस्यों ने जीएसटी कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर तीखी नाराज़गी व्यक्त की। बैठक में अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने कहा कि दफ्तर पहुंचने पर अक्सर ताला लटका मिलता है और फोन कॉल्स का भी कोई जवाब नहीं दिया जाता।

यह भी पढ़ें 👉  पिलखी में स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा तोहफा: 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उच्चीकृत, 36 नए पदों का सृजन

टैक्स बार अध्यक्ष पूरन चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जीएसटी पंजीकरण (GST Registration) जैसी बुनियादी प्रक्रिया अब 1 से 1.5 महीने तक अटक रही है, जबकि पहले यह काम कुछ ही दिनों में पूरा हो जाता था।
उपसचिव मनु अग्रवाल ने कहा कि विभागीय कामों के लिए करदाताओं को 60 किलोमीटर दूर तक बुलाया जाता है, जिससे समय, श्रम और धन—तीनों की बर्बादी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 68.26 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन

व्यापारियों ने कहा कि विभाग की इस लापरवाही से स्थानीय व्यापारिक गतिविधियाँ बाधित हो रही हैं और नए उद्यमियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 25,000 रुपये के इनामी अपराधी ‘मानू’ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

रामनगर टैक्स एसोसिएशन ने इस स्थिति को शासन-प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल बताते हुए कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो व्यापारी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।

बैठक में उपाध्यक्ष फिरोज़ अंसारी, प्रबल बंसल, सचिव गौरव गोला, गुलरेज रज़ा, जीशान मलिक, शोभित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश राही, मनोज बिष्ट, भोपाल रावत और लाइक अहमद सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।