
दोषियों को फांसी, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग तेज
रामनगर।रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर गुरुवार को रामनगर के शहीद पार्क में राज्य आंदोलनकारियों व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एकजुट होकर खटीमा, मसूरी और रामपुर तिराहा गोलीकांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग बुलंद की गई।

सभा में पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और लद्दाख के सभी आंदोलनकारियों की रिहाई तथा लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की भी जोरदार मांग उठी। श्रद्धांजलि सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क से लखनपुर चुंगी तक जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि तीन दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दोषियों को सजा न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड के लोगों ने अलग राज्य की मांग को लेकर लंबा आंदोलन किया था, उसी तरह आज लद्दाख के लोग पूर्ण राज्य की मांग कर रहे हैं। सरकार उनकी जायज़ मांगों को सुनने के बजाय दमन का रास्ता अपना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
श्रद्धांजलि सभा और विरोध प्रदर्शन में राज्य सेनानी चंद्रशेखर जोशी, पुष्कर दुर्गापाल, कमला जोशी, योगेश सती, डीडी सती, पान सिंह नेगी, ललित रावत, रईस अहमद, फैजल खान, हरीश भट्ट, हेम पाठक, पीतांबर दत्त तिवारी, दीप चंद्र तिवारी सहित कई संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रूहेला, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, महिला एकता मंच की ललिता रावत, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिम्बाल, आईसा के सुमित, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी और आसिफ ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से न्याय की मांग की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




