
देहरादून: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू का प्रकोप फैलने से उत्तराखंड के मुर्गी पालकों की टेंशन बढ़ गई है। रामपुर के एक पोल्ट्री फार्म में 35 हज़ार मुर्गियों में संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को गड्ढों में दफना दिया गया।

इस घटना के बाद उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए उत्तर प्रदेश से मुर्गी, अंडे और चिकन मांस के परिवहन पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर के बिलासपुर ब्लॉक के कुछ गांवों में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले मिले हैं। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए संक्रमित फार्म की सभी मुर्गियों को नष्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मुर्गी, अंडे और चिकन की बड़ी सप्लाई उत्तर प्रदेश से होती है, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक राज्य के किसी भी जिले में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







