उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालस्वास्थ्य

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर धराली में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 173 ग्रामीणों को मिला आयुर्वेद का लाभ

ख़बर शेयर करें

धराली। दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर धराली में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति से जोड़ना और उन्हें प्राकृतिक उपचार की महत्ता से अवगत कराना था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की जी.एस.टी. की नई दरों और स्वदेशी अभियान पर जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक

शिविर में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. अजय प्रताप चौहान, डॉ. अतुल जोशी, फार्मेसी अधिकारी अमित भंडारी, श्रीमती सुमिता मटूडा, जसपाल राणा, कमलेश मणि नौटियाल और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र बिजलवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में ‘GST बचत उत्सव’ में शामिल हुए सीएम धामी, जनता और व्यापारियों को दी राहत का संदेश

आयोजित शिविर में 173 ग्रामीणों की शुगर और बी.पी. जांच की गई। चिकित्सकों ने जांच के बाद मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया और निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरित कीं।

इस अवसर पर डॉ. चौहान ने कहा—
“आयुर्वेद केवल उपचार की पद्धति नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की जीवनशैली है। ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने संतृप्तिकरण बिंदुओं की समीक्षा कर दिए विभागों को सख्त निर्देश

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।