उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालशिक्षा

राष्ट्रीय स्तर पर चमका उत्तराखंड का सितारा: एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज के दक्ष तिवारी का ‘इंस्पायर अवार्ड’ में चयन

ख़बर शेयर करें

रामनगर। उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है, जब राज्य के 14 मेधावी विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड हेतु राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। इनमें एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज, रामनगर के कक्षा 11 के होनहार छात्र दक्ष तिवारी ने भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान: मुख्यमंत्री धामी ने कुँआवाला बाजार में किया जन-जागरूकता भ्रमण, स्थानीय उत्पादों के प्रयोग पर दिया जोर

विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे के अनुसार, इंस्पायर अवार्ड-मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की प्रतिष्ठित योजना है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रेरित करना है।

दक्ष ने इस योजना के तहत ‘एलपीजी रिफिल रिमाइंडर स्टैंड’ का अभिनव मॉडल तैयार किया। यह खास स्टैंड तब अलर्ट भेजता है जब घरेलू गैस 10% रह जाती है, और न केवल मोबाइल पर सूचना देता है बल्कि ऑटोमेटिक गैस बुकिंग भी कर देता है। विद्यालय स्तर पर यह मॉडल विज्ञान अध्यापिका नीलम सुन्द्रियाल के निर्देशन में तैयार हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर फूटा गुस्सा: लखनपुर क्रांति चौक पर धरने की तैयारी, कल गूंजेगी युवाओं की आवाज़

दक्ष की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक विनय जिंदल, प्रधानाचार्य संजेव कुमार शर्मा, तथा विज्ञान वर्ग के सभी शिक्षक—राजीव शर्मा, शिवेन्द्र चंद, श्याम सुंदर मेहरा, गौरव शर्मा, चारु तिवारी, प्रेमा नेगी, अंकना शाह, हरीश बिष्ट आदि ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।