
रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई ने एक फर्जी सेना जवान को धर दबोचा। आरोपी सुरेंद्र कुमार पुत्र शिशराम, राजस्थान के झुंझुनू जिले के निवासी, अपने साथ 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड और एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर घूम रहा था।
सूचना मिलने पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान आर्मी इंटेलिजेंस ने बताया कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है। तत्परता दिखाते हुए आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली पुलिस, सीआईयू और एलआईयू की टीम ने MES गेट के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सेना की वर्दी का इस्तेमाल कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करने और सूचनाएं जुटाने के लिए करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी के असली मकसद और उसके नेटवर्क की पड़ताल में जुटी हुई है।
सीओ रुड़की, नरेंद्र पंत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







