उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

रुद्रपुर पुलिस की बड़ी सफलता – कई राज्यों में वांछित ठग दबोचा गया

ख़बर शेयर करें

25 हजार का इनामी साइबर ठग मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उधम सिंह नगर। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी शातिर साइबर अपराधी रोहित सोनी को दबोच लिया। आरोपी मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमों में वांछित था।

आरोपी रोहित सोनी पर रुद्रपुर समेत कई राज्यों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।पुलिस ने उसे रुद्रपुर-नैनीताल रोड पर कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपी पर गैर-जमानती वारंट भी जारी था।

यह भी पढ़ें 👉  सेंट ज्यूड चौक पर दर्दनाक हादसा— भाजयुमो महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत, कई लोग घायल

ठगी का बड़ा खेल

आरोपी और उसके गिरोह ने म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल कर करोड़ों की साइबर ठगी को अंजाम दिया।

शिकायतकर्ता हरबंस लाल के खाते से भी 54,999 रुपये निकाल लिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक

गिरोह के सदस्यों से पहले भी मोबाइल, एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद हो चुके हैं।

गिरोह के पहले पकड़े गए सदस्य

मनोज सैनी (काशीपुर)

अजय सैनी (काशीपुर)

सत्यपाल सिंह (मुरादाबाद)

यह भी पढ़ें 👉  मोरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर 167 किलो प्रतिबंधित जड़ी-बूटी सहित गिरफ्तार

पुष्पेंद्र उर्फ पोरस (मुरादाबाद)

विशुराज मोर्या (बिजनौर)

रितिक (आगरा)

शेरु सिंह (ग्वालियर)

एसएसपी के नेतृत्व का असर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी।
पुलिस का यह अभियान साइबर अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी कामयाबी साबित हुआ है।